शामली। शहर के इंटर काॅलेज में साक्षात्कार देने का आ रही महिला के साथ लूट की वारदात कर भाग रहे बदमाशों को थाना आदर्श मंडी पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से सोने की चेन, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद कर जेल भेज दिया। पकड़े गए बदमाश पर हत्या सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गांव रांझड़ थाना गढ़ीपुख्ता से सत्यनारायण इंटर काॅलेज शामली में साक्षात्कार देने आई महिला से बदमाशों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश लूट करने के बाद गोहरनी बाईपास की तरफ भागने लगे। लूट की सूचना मिलते ही थाना आदर्श मंडी पुलिस ने एएसपी के निर्देशन और सीओ के कुशल पर्यवेक्षण में महिला से लूट की घटना करने वाले बदमाशों को रोक लिया। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। बदमाशों की गोली से कांस्टेबल आकाश घायल हो गया। जबकि पुलिस की गोली से एक बदमाश कल्लू उर्फ कुलदीप निवासी कस्बा टीकरी थाना दोघट जिला बागपत घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं हासिम निवासी मोहल्ला कलंदरशाह थाना कोतवाली शामली मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से लूटी हुई सोने की एक चेन, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली जनपद के विभिन्न थानों में 14 से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल सिसौदिया थाना आदर्श मंडी, वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद कुमार, उप निरीक्षक शैलेंद्र पुनिया, साहब सिंह, सिपाही राहुल कुमार, राहुल कुमार, आकाश जैनर, अंकित सिवाच आदि शामिल रहे।