अयोध्या राम जन्म भूमि और हनुमानगढ़ के आसपास से पुलिस ने चैन स्केचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके पास से 11 सोने की जंजीर एक इनोवा और तीन स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश बिहार और यूपी के गोरखपुर के रहने वाले है। यह शातिर बदमाश बनारस और मथुरा में भी श्रद्धालुओं को अपना शिकार बन चुके हैं।
अयोध्या पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राम जन्मभूमि पुलिस ने राम लला मंदिर मार्ग और हनुमानगढ़ी के आसपास से 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बीते 10 फरवरी को राम जन्मभूमि थाना में पांच मुकदमे दर्ज किए गए थे। यह गिरोह अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाता था। श्रद्धालुओं के साथ भीड़ में जाकर महिलाओं से सोने की चेन छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पल भर में यह लोग चंपत हो जाते थे। पुलिस के अनुसार यह लोग कर्नाटक और तमिलनाडु के लोगों को अपना निशाना बनाते थे। पकड़े गए बदमाशों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह लोग अयोध्या मथुरा और बनारस में खास तौर से दक्षिण भारतीयों को अपना शिकार बनाते हैं। उनके चैन मंगलसूत्र भीड़ का फायदा उठाकर चुरा लेते थे। अयोध्या पुलिस इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
अयोध्या पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनमें बिहार प्रदेश के बेतिया जिले के पिपरा थाना गौनाहा के रहने वाले शंकर रावत, मुन्ना राय गमहरिया थाना भेलाही मोतिहारी बिहार,उपेंद्र राय नट उम्र 42 पिपरिया थाना भेलाही जिला पूर्वी चंम्पारण बिहार,डोमा राय नट 40 वर्ष पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी बिहार,रमेश राय 29 वर्ष कठिया मठिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चंम्पारण बेतिया बिहार,लक्ष्मण रावत 35 वर्ष निवासी अड़ार पिपरा थाना गौनिहा जिला बेतिया बिहार,राजेश राय 23 वर्ष कठिया मठिया थाना कंगली जिला बेतिया बिहार,रूपनारायण राय 37 वर्ष कठिया मठिया थाना कंगली पश्चिम चंपारण बेतिया बिहार, मिथुन राय 28 वर्ष कठिया मठिया थाना कंगली जिला बेतिया बिहार,जनार्दन कुंवर उम्र 32 वर्ष चौरी टोला बहुरहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर राजन कुमार 24 वर्ष चौरी टोला बहूरहिया थाना चौरी चौरा गोरखपुर,हरेंद्र राय 60 वर्ष आनंद सागर पिपरिया थाना पलनवा जिला पूर्वी चंम्पारण बिहार,आफताब राय 27 वर्ष मडिला थाना रमगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार, मन्तोष कुमार रमगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार,सूरज कुमार सिंह सेनवरिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चंम्पारण,अनुज कुमार पाल मुसहरवा थाना पलनवा जनपद मोतिहारी बिहार के रहने वाले हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights