लोकसभा चुनाव 2024 में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है। विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता पीएम उम्‍मीदवार को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने जैसे ही I.N.D.I.A गठबंधन की पीएम चेहरे के उम्‍मीदवार को लेकर आलोचना की तो दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसका करारा जवाब दिया है।

I.N.D.I.A गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर भाजपा के द्वारा की गई आलोचना की आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जवाब देते दिया कहा सभी राजनीतिक दलों, नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षाएं होती हैं कि उनका नेता ही प्रधानमंत्री मुख्‍यमंत्री बने। उन्‍होंने कहा महत्‍वाकाक्षाएं होना कोई गलत बात नहीं है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कोई भी दल जब राजनीति में होता है तो इस तरह की बात होती है, लेकिन गठबंधन में शामिल सभी दलों एक ही बात कही है,चाहे वो जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, टीएमसी या आम आदमी पार्टी हो किसी की भी महात्‍वाकांक्षा अपने दल के नेता को प्रधानमंत्री बनाने की नही है। हमारे गठबंधन की पहली प्राथमिकता ये है कि भारत में ऐसी सरकार आए जो गरीबों के लिए काम कर सके।

इसके साथ ही आप सौरभ भारद्वाज ने कहा भाजपा में कई नेताओं की महत्वाकांक्षाओं को दबाने के बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। आज भी कई लोगों की वह महत्वाकांक्षा है…महत्वाकांक्षा होनी चाहिए। अगर वह महत्वाकांक्षा मार दी गई है, तो इसका मतलब है कि तानाशाही है…महत्वाकांक्षा अच्छी है।”

#WATCH | On BJP criticising INDIA alliance over the question of a PM face, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “All political parties, leaders and their workers do have ambitions…PM Modi became the Prime Minister after suppressing the ambitions of several… pic.twitter.com/cGdTrVAiHT

— ANI (@ANI) September 13, 2023

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights