भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका (United States Of America) के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 21-24 जून तक चार दिवसीय स्टेट विज़िट होगी। भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में मज़बूती लाने के लिए पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है। अमेरिका की डिफेंस डिपार्टमेंट एजेंसी पेंटागन की तरफ से भी पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम बताया गया है। अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में अमेरिका की तरफ से हाल ही में उन्हें एक सौगात दी गई है।

अमेरिका के सरकारी प्रशासन ने ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ग्रीन कार्ड से जुड़े नियमों में ढील देने का फैसला लिया है। इसके लिए अमेरिकी सरकार ने नीतिगत गाइडलाइन भी जारी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन कार्ड अमेरिका के स्थायी निवासी होने का प्रमाण होता है।

ग्रीन कार्ड से जुड़ी नई गाइडलाइन अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा (USCIS) ने जारी की है। इस गाइडलाइन में जानकारी दी गई है कि अमेरिका में अनिवार्य परिस्थितियों के दौरान इम्प्लॉयमेंट अथॉरिटी डॉक्यूमेंट (EAD) के लिए नए एप्लिकेशन या एप्लिकेशन को रिन्यू कराने के लिए पात्रता मानदंड में ढील दी जाएगी। इससे अमेरिका में काम कर रहे ऐसे प्रवासी भारतीय जो ग्रीन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आसानी मिलेगी।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले हाल ही में व्हाइट हाउस के बाहर तिरंगा फहराया गया। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा काफी खास होगा। अमेरिका की इस स्टेट विज़िट के दौरान पीएम मोदी कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अमेरिका के कई राजनेता, बिज़नेसमैन और दूसरे प्रभावी लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी अमेरिका के इस दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के नेतृत्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूएन (United Nations – UN) हेडक्वार्टर्स पर योगाभ्यास भी किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी के साथ यूएन के कई कई प्रतिनिधि, दूत और दूसरे मेंबर्स शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरे पर 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे और इसी दिन उनके स्वागत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन  व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights