मुरैना। एमपी के मुरैना के कौशल झा नए खेल सितारे बन गए हैं। कौशल ने नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीता है। नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीतनेवाले वे यहां के पहले खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां हर कोई खुशी जता रहा है वहीं अब प्रदेश में पावर लिफ्टिंग में उनसे प्रेरणा लेकर कई युवाओं के आगे आने की भी उम्मीद है।
पावर लिफ्टर कौशल झा ने तमिलनाडु के तेनकासी में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कौशल मुरैना से तमिलनाडु के लिए 9 मई को रवाना हुए थे। वे 11 मई को तेनकासी पहुंच गए। कौशल झा ने प्रतियोगिता में 53 किलोग्राम भार वर्ग में यह पदक जीता है। इस भारवर्ग की जूनियर कैटेगरी में उन्होंने गोल्ड हासिल किया। नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 12 मई से शुरु हुई थी और 17 मई तक चलेगी।
नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर कौशल ने चंबल का नाम रोशन किया है। उनकी जीत से परिवार के साथ ही शहरवासी भी खुशी जता रहे हैं, उन्हें प्रदेशभर से लोग शुभकामनाएं भेज रहे हैं। कौशल झा बताते हैं कि पिता को उनपर बेहद विश्वास था और मुझे सबसे ज्यादा इसी बात की खुशी है कि उनके भरोसा पर मैं खरा उतरा। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के लिए रवाना होते समय ही मम्मी ने घर पर ही मेरे माथे पर विजय तिलक लगा दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि तू ही जीतेगा। मां के इसी आशीर्वाद के कारण मैं यह गोल्ड मेडल जीत सका।
पानी को बनाया पावर, कोच ने करवाई खूब मेहनत
कौशल ने बताया कि कोच उदय शर्मा ने खूब मेहनत करवाई। इसका नतीजा भी गोल्ड मेडल के रूप में मिला। कौशल ने चंबल के पानी को खास बताते हुए कहा कि यहां के पानी में पावर है। चंबल के इस खास पानी का अच्छी जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए। पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ने कौशल झा की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।