नोएडा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गौतमबुद्धनगर के महानगर कार्यालय में भाजपा नोएडा महानगर पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नागर ने मोदी सरकार द्वारा देश हित में किए गए कार्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ सिद्धांत के तहत पिछड़ा वर्ग आयोग को मान्यता दिलवाई, मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का कार्य किया गया।
कमजोर एवं पिछड़ों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाकर उन्हें सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद प्रजापति, ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष उमेश पहलवान, उपाध्यक्ष रामकिशन यादव, आचार्य शिव प्रसाद, भगत भाटी, धीर सिंह, सतेंद्र सिरोही, उमेश गुप्ता, जयप्रकाश एवं मोर्चे के अन्य सदस्य उपस्थित रहे