उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर एक वैन ने तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार पिकअप वाहन रॉन्ग साइड से आ रहा था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।