पानीपत की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सनौली टोल प्लाजा पर महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी सवार एक नशा तस्कर को 470 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर की निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी तस्कर की पहचान गांव कुराड़ के रहने वाले बिजेंद्र उर्फ बिंद्र के रूप में हुई। जबकि सप्लायर की पहचान किरनपाल निवासी हरिनगर पुरकाजी मुजफ्फरनगर UP के रूप में हुई। पुलिस ने उसे पुरकाजी से काबू किया है।
सप्लायर के पास से पुलिस ने मादक पदार्थ बेचकर कमाए गए 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम रविवार देर शाम गश्त के दौरान सनौली अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सफेद महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी में यूपी से सनौली की तरफ आएगा। युवक के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सनौली टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद उक्त गाड़ी आती हुई दिखाई दी। टीम ने इशारा कर गाड़ी को रूकवाया। चेकिंग करने पर ड्राइवर सीट के नीचे प्लास्टिक पॉलीथिन से 470 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी तस्कर ने सप्लायर से 35 हजार रुपए में खरीदकर लाया था।