पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में काफी उथल-पुथल चल रही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में माहौल काफी खराब हो गए। इमरान के समर्थकों ने इमरान की गिरफ्तारी की वजह से देश दंगे भड़का दिए। हालांकि कल इमरान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और इस्लामाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। पर अभी भी पाकिस्तान को आतंकवाद से राहत नहीं मिली है। पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। अब पाकिस्तान में एक और आतंकी हमले का मामला देखने को मिला है।

शुक्रवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला हुआ है। बलूचिस्तान के मुस्लिम बाग इलाके में स्थित एफसी (फ्रंटियर कांस्टेबुलरी) कैंप पर आतंकी हमले से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले 4 लोगों में कैंप के 2 सैनिकों के साथ 2 आतंकवादी भी शामिल हैं। पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इस बात की जानकारी दी।

आतंकियों के हमले में दो सैनिकों की मौत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें एक इमारत में घेर लिया। इस कार्रवाई में ही दो आतंकी ढेर हुए।

पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP Pakistan) ने बलूचिस्तान के एफसी कैंप में इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली है। पिछले कुछ महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तान में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है।

इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि टीटीपी खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के बलूच अलगाववादियों और उग्रवादी समूहों के साथ सांठगांठ कर इलाके में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What do you like about this page?

0 / 400

Verified by MonsterInsights