सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह, जनवरी, 2025 मनाये जाने के सम्बन्ध में कोहरे से बचाव को हुई बैठक। शासन एवं परिवहन आयुक्त कार्यालय उ०प्र० द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मनाये जा रहे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह, जनवरी, 2025 के अन्तर्गत शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बेहट तहसील में आम जनमानस को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु कार्यवाही सम्पादित की गयी। वाहन चालकों / परिचालकों एवं वाहन वाहन व्यवसायियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुए सडक सुरक्षा से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी एवं शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप एवं पार्किंग लाईट इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लगाये जाने की कार्यवाही की गयी तथा सडक सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण भी कराया गया। उक्त कार्यवाही में एम०पी० सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहारनपुर, वी०वी० शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी सहारनपुर, अमित तौमर टी०एस०आई०, लोकेश कुमार टी०एस०आई०, योगेन्द्र दुधेरा चीफ ट्रैफिक वार्डन एवं प्रवर्तन सिपाही तथा बडी संख्या में वाहन चालक/परिचालक व वाहन व्यवसायी शामिल रहें।