शामली में शुक्रवार हुई पत्रकार अमित मोहन गुप्ता की मौत के मामले में आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर शामली कोतवाली में पत्रकार, अग्रवाल समाज व उधमी धरने पर बैठ गए हैं…सभी एक सुर में आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं…आरोपी चिकित्सक ने मात्र ₹100 कम होने के कारण पत्रकार का उपचार नहीं दिया, जिससे उसकी हॉस्पिटल में तड़प तड़प कर मौत हो गई थी… वहीं व्यापारियों ने इस मामले में कार्यवाही ना होने पर सोमवार को बाजार बंद करने का भी निर्णय लिया है।

दरअसल आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है news1 इंडिया में पत्रकारिता कर रहे अमित मोहन गुप्ता की शुक्रवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई… जिसके बाद वह कैराना रोड स्थित मुकेश नर्सिंग होम में पहुंचे, जहां पर उनसे इमरजेंसी फीस ₹1000 जमा कराने को कहा लेकिन उस वक्त अमित मोहन की जेब में ₹900 थे… उसने कहा कि आप मेरा उपचार शुरू करें बाकी फीस व अन्य खर्चे अभी मेरे परिजन आकर दे देंगे… लेकिन डॉक्टर मुकेश गर्ग व स्टाफ का मन नहीं पसीजा और वे सभी पहले ₹100 जमा कराने की मांग पर अड़े रहे… इसी बीच इस घटना को करीब 25 मिनट गुजर गए, तबीयत बिगड़ने के कारण अमित मोहन की हॉस्पिटल के अंदर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई… अमित की मौत के बाद शामली जनपद में रोष व्याप्त है… शनिवार को अमित मोहन गुप्ता के बड़े भाई अनुराग मोहन गुप्ता ने आरोपी चिकित्सक डॉ मुकेश गर्ग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शामली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक इस मामले में ना तो एफ आई आर दर्ज की गई है… कार्यवाही इसी से गुस्साए शामली में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार, अग्रवाल समाज व उधमी थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गए हैं…वहीं व्यापारियों ने इस मामले में कार्यवाही ना होने पर सोमवार को बाजार बंद करने का भी निर्णय लिया है। सभी एक सुर में आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights