आगरा से पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अनोखा और हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। महज लिपस्टिक को लेकर यहां इतना बवाल मचा कि कपल का रिश्ता खतरे में पड़ गया है। इतना ही नहीं पति-पत्नी के बीच विवाद का ये मामला अब परामर्श केंद्र तक पहुंच गया जहां उनकी काउंसलिंग की जाएगी। दरअसल, आगरा के शहीद नगर का रहने वाले एक न्यूली कपल में मजह लिपस्टिक को लेकर बवाल मच गया। एक शख्स सिकंदरा क्षेत्र में जो जूते की फैक्ट्री में काम करता है उशकी तीन महीने पहले ही शादी हुई शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच खट-पट चलती रही। इसी बीच दोनों में तल्खी इतनी बढ़ गई कि मामला अब परामर्श केंद्र तक पहुंच गया।
पति के अनुसार, हर रोज की तरह वो एक दिन फैक्ट्री से आया और रात में सोते समय पत्नी ने उसके सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई लेकिन सुबह जब उसने पत्नी को देखा तो होठों पर लगी लिपस्टिक हट चुकी थी. इस पर उसने पत्नी से सवाल किया तो वो तरह-तरह की बातें करने लगी जिस पर पति ने उसके चरित्र पर शक किया।
वहीं, इस पर अपनी सफाई देते हुए पत्नी का कहना है कि रात में लिपिस्टिक लगाई थी. सुबह ब्रश किया और मुंह धोया. इसके बाद नाश्ता किया तो लिपस्टिक हट गई. पति हर बात पर शक करता है। हर बार लिपस्टिक हटने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र को भेज दिया है। यहां दंपती की परामर्श केंद्र के अधिकारी काउंसलिंग कर रहे हैं।