उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ‘ज्योति मौर्य’ जैसा ही मामला एक सामने आया है। जिसमें पति ने कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया। उसकी तैयारी कराई, पुलिस विभाग में सिपाही के पद के लिए आवेदन करवाया। सिपाही बनने के बाद उसने किसी और का दामन थाम लिया। पति ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पति का कहना है कि पत्नी ने दूसरी जगह मंगनी कर ली है और बिना तलाक के शादी करने जा रही है। सीओ ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
पति ने बताया कि पढ़ाई, ट्रेनिंग से लेकर नौकरी तक उसकी सभी जरूरतों को पूरी किया। 50 हजार रुपए ब्याज पर भी लिए। लेकिन पत्नी अब उसे धोखा दे रही है। उसने किसी अन्य व्यक्ति से मंगिनी कर ली है। तलाक के लिए कोर्ट में मुकदमा भी किया है।
बिना तलाक के वह चुपके से शादी करने जा रही है। एसपी की अनुपस्थिति में सीओ को दिए शिकायती पत्र में उसने शादी रुकवाने की मांग की है। सीओ ने बताया कि शिकायती पत्र पर कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।