जनपद बागपत के खेकड़ा कस्बे में मनमाफिक दहेज नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुपचुप तरीके से अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने तक ही सीमित नहीं रहा। उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक भी दे दिया। बेचारी तीन तलाक की पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। थाने पहुंची तीन तलाक पीड़िता ने बताया कि खेकड़ा उसका निकाह हुआ है। उसका पति दहेज में दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। 2 लाख रुपए नहीं देने पर पति ने पहले उसका अश्लील वीडियो बना लिया इसके बाद फोटो खींचकर वायरल कर दिए।
महिला ने बताया कि उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। अब पति घर में भी नहीं घुसने दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि पति ने धमकी दी है कि अगर वो घर आई तो उसकी हत्या कर देगा। कस्बा निवासी एक महिला ने खेकड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि उसका निकाह 20 जून को कस्बे के एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद वह पति के साथ बुराड़ी दिल्ली जाकर रहने लगी। कुछ दिन बाद पति ने उसे मायके से दो लाख रुपए दहेज के रूप में लाने को कहा।
महिला ने अपने परिजनों से दो लाख रुपए लाने से मना कर दिया। इसके बाद पति ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसी के साथ उसे तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने पुलिस से पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा का कहना हैं कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।