जालौन: अपने बयानों को लेकर हमेशा से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने मंच से कहा कि अधर्मियों से निपटने के लिए हम अकेले ही काफी है। भारत में रहना होगा तो राम-राम कहना होगा। हिन्दू राष्ट्र के लिए सनातनियों का आह्वान किया। माथे पर तिलक लगाने की शपथ दिलाई। सनातन धर्म न कभी मिटा है और न कभी मिटेगा। संतों की महिमा का गुणगान किया और कहा कि संत न होते तो जगत में तो जल मरता संसार।
पचोखरा धाम में चल रहे पंच कुंडीय श्री राम महायज्ञ में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचते ही पांडाल जय श्री राम, बागेश्वर धाम की जयकार से पांडाल गूंज उठा।
बागेश्वर धाम के महंत आचार्य विश्व विख्यात कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पचोखरा धाम पहुंचते ही सबसे पहले विश्व विख्यात संत गोलोकवासी राजेश्वरानंद जी उर्फ राजेश रामायणी की समाधी स्थल पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वन्दन अभिनंदन किया। इसके बाद वह सीधे मंच पर पहुंचे। यहां पर मौजूद जनसैलाब का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।