पंजाब। पंजाबी गायक दीप ढिल्लो और जैस्मीन जस्सी के साथ ब्रेंपटन में बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो सांझी करते हुए गायक दीप ढिल्लों ने लिखा, अपनी गाड़ी तोड़ गए…यह हादसा उस समय हुआ जब दीप ढिल्लो ब्रेंपटन में गाड़ी रोककर गुरुद्वारा
बताया जा रहा है कि जैस्मीन और दीप के साथ चोरी की वारदात हुई है। कुछ घंटे पहले ही दोनों ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो सांझा करते हुए इस बारे जानकारी दी है। वीडियो में जैस्मीन और दीप बता रहे है कि चोरों ने थोड़े सामान के लिए हमारी गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी। हालांकि कार में ज्यादा सामान नहीं था। वहीं पोस्ट सामने आते ही उनके फैंस ने कमैंट्स की बौछार लगा दी है।