श्री मुक्तसर साहिब। देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा बुधवार तड़के सुबह पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब में छापेमारी की जा रही है।
टीम ने मुक्तसर साहिब के अबोहर बाईपास नजदीक रहने वाले एक व्यक्ति के घर छापा मारा। टीम मैंबरों द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई। फिलहाल एन.आई.ए. की टीम द्वारा इस छापेमारी को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी किसी से भी सांझी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि एन.आई.ए. की यह छापेमारी सुबह 6 बजे से चल रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी एन.आई.ए. द्वारा पंजाब के विभिन्न स्थानों पर देश-विरोधी ताकतों पर नकेल कसने के मकसद से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी।