छतरपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को माता-पिता की सेवा करने और उनका जीवन भर मान-सम्मान करने की सीख दे रहे हैं। उनकी बात सुनकर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु फूट-फूटकर रोने लगे, इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आंखें भी नम हो चुकी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित की गई किसी कथा के दौरान का है, वे कथा के दौरान श्रद्धालुओं से कह रहे हैं कि हम निवेदन कर रहे हैं तुम हमें फॉलो करों या मत करों, भागवत कथा सुनो या न सुनो, असली हीरो टीवी पर आ रहे वो नहीं है, असली हीरो घर में बैठे तुम्हारे मां और बाप है, टीवी पर आने वाले फूहड़ हैं, टीवी पर आनेवाले तो ये तुम्हारे अंदर वासना भरते हैं, लेकिन तुम्हारे घर ेंमें जो बैठे हैं मां-बाप वे उपासना भरते हैं, दो कौड़ी के इन लोगों के पीछे तुम मां-बाप को छोड़ देते हो, मां-बाप इस धरती के भगवान है, मां ममता की मूर्ति है, बाप ईश्वर है, बुरा मत मानना, तुम पूजा करो, पाठ करो कथा सुनो, मत सुनो, कल से बंद कर दो, लेकिन मां-बाप की पूजा शुरू करो, तुम पूजा करपाओ शायद ईश्वर तुम पर कृपा न करे, लेकिन तुम मां-बाप की पूजा करना वो जरूर सुनेगा, मां बाप इस धरती के भगवान है, तुम मां बाप को कभी मत सुनो, मां बाप कोई साधारण इंसान नहीं इस धरती के साक्षात ईश्वर है, तुम कितनी गाली बक लो, पिता जी थोड़ा कठोर होते हैं, लेकिन मां एकदम सरल, तुम चाहे चोरी कर लो, लेकिन मां पिता से तुम्हारे लिए लड़ जाएगी, तुम चंद दिनों के प्यार के चक्कर में मां बाप को मत छोडऩा, उनकी 20 साल की मां-बाप की मोहब्बत को मत छोडऩा, हम यह नहीं कहते तुम प्रेम न करो, प्रेम करो लेकिन मां-बाप की वजह से करो, लेकिन नया जमाना ये अग्रेंजी लोगों ने मां बाप को बाहर कर दिया, अरे तेरे कुछ नहीं बिगडऩा, तु उनसे क्षमा मांग, अगर वो नहीं होते तो तु कहा से होता है, मां बाप ने जन्म दिया तो तुम आज हो, आज कथा सुन रहे हो, काशी में बैठे हो।

आपको बतादें कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा मध्यप्रदेश के सागर जिले में चल रही है, बहेरिया क्षेत्र में आयोजित उनकी कथा सुनने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, कथा के दौरान २६ और २७ अप्रैल को बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लग रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights