दिल्ली महिला आयोग (DCW) में अवैध रूप से नियुक्त संविदा कर्मचारियों की बर्खास्ती को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा है। दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, “भाजपा ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। नौकरियां तो उन्होंने दी नहीं, दिल्ली के लोगों की नौकरियां छीनने का काम कर रहे हैं। DCW में पीड़ित महिलाओं के लिए काम करने वाली महिलाओं को हटा दिया। 250 महिलाओं को बेराजगार कर दिया। अगर आप नौकरियां दे नहीं सकते तो नौकरियां छीन क्यों रहे हो?’
AAP नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली के LG ने पिछले क़रीब 1.5 साल में दिल्ली में हज़ारों लोगों को बेरोज़गार किया है। इनका मक़सद है दिल्ली सरकार के सभी अच्छे कामों को रोकना। इन मज़लूम लड़कियों को सशक्त करना तो सच्ची देशभक्ति है, मानवता है , परम धर्म है । पिछले साल जुलाई में क़रीब 400 फेलो, एडवाइज़र, कंसलटेंट, स्पेशलिस्ट, रिसर्च फेलो निकाल दिये थे।ये नौजवान बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए थे, और सरकार में कामों में बड़ा योगदान दे रहे थे। इस तरह से चुनी हुई सरकार , विधायकों और मंत्रियों के काम को रोकने की साज़िश की गई।
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री का जो नारा है ‘400 पार’ का वो सिर्फ एक जुमला है। ये बात देश की जनता भी जान चुकी है। उनकी एक ही गारंटी है, झूठ बोलने की गारंटी। झूठ बोलो और राज करो का फॉर्मूला अब चलेगा नहीं। उनकी नीयत को लोग पहचान गए हैं। जेल का जवाब दिल्ली की जनता अब वोट से देगी।’