यूपी की ब्यूरोक्रेसी में इस महीने बड़ा उल्टफेर होने जा रहा है। इसकी मुख्य वजह चार अधिकारी डा. प्रशांत त्रिवेदी, संजय आर भूसरेड्डी, आलोक कुमार प्रथम और आनंद कुमार का रिटायर होना है। साथ ही पीसीएस अधिकारियों में उदय सिंह, दिवाकर सिंह, अभय कुमार मिश्रा और देवी दयाल को भी इसी महीने सेवानिवृत्त होना है।