नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए। इनके पास से तमंचा और बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार एक बदमाश रोहित उर्फ काले पर एनसीआर में 25 मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 मार्च की रात थाना सेक्टर-20 पुलिस डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे।
इस पर पुलिस उनका पीछा करने लगी। पुलिस को आते देख बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इससे बदमाश रिंकू घायल हो गया।
पुलिस ने नाले के किनारे, सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास से आरोपी रिंकू पुत्र राम चन्द्र वर्मा और रोहित उर्फ काले को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए।
आरोपी रिंकू पर सात और रोहित उर्फ काले पर पहले से ही 25 मामले दर्ज हैं।