यूपी के चित्रकूट जिले में झांसी- मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलोरो और गन्ना लदे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे रैपुरा थाना क्षेत्र से थोड़ा आगे एक ट्रक की प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रक बाई तरफ जा रहा था। बोलेरो चालक दूसरे साइड में जाकर सामने से लड़ गया। अभी जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार परिवार के लोग प्रयागराज में अस्थियां विसर्जित कर घर वापस जा रहे थे। देखने से ऐसा लग रहा है कि बोलेरो चालक को झपकी आ गई। और वह सीधे अपोजिट साइड में जाकर ट्रक से लड़ गया। बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों का इलाज चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। आवागमन सुचार रूप से चल रहा है।