केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस आरोप को कोई तवज्जो नहीं दी कि दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में बोलते समय उनका माइक बंद कर दिया गया। पुरी ने कहा कि यह ‘‘राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है।’’
केंद्रीय मंत्री यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई द्वारा केंद्रीय बजट पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बनर्जी नीति आयोग की बैठक से यह दावा करते हुए बाहर निकल गईं कि उनके बोलने के पांच मिनट बाद ही उनका माइक बंद कर दिया गया।
बनर्जी ने दावा किया कि अन्य मुख्यमंत्रियों को ज्यादा समय तक बोलने दिया गया। बनर्जी के बयान के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बैठक में नहीं था और मुझे नहीं पता कि (उन्हें बोलने के लिए) कितना समय दिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन संसद में भी यह कहा जाता है कि माइक बंद कर दिया गया। ऐसा होता है कि बोलते समय माइक चालू कर दिया जाता है। मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह कितनी देर तक बोलीं। लेकिन मुझे यकीन है कि यह कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है, चाहे आपने 15 मिनट बोला हो या 18 मिनट।