मेरठ के जागृति विहार एक्सट्रेंशन के एक फ्लैट में तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गई है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी निकाय चुनाव के लिए तमंचे और पिस्टल के आर्डर तैयार कर रहे थे।
निकाय चुनाव में 35 हजार रुपए में पिस्टल और 5 हजार रुपए में तमंचा बेंच रहे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मेडिकल पुलिस ने तमंचा और पिस्टल बनाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल थाने में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस और सर्विलांस टीम ने जागृति विहार एक्सटेंशन में एक फ्लैट के अंदर से शादान निवासी कानी पट्टी फलावदा, अनस निवासी शकूरनगर ब्रह्मपुरी और शोएब निवासी रशीदनगर को गिरफ्तार कर लिया है।
मेडिकल पुलिस ने तमंचा और पिस्टल बनाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल थाने में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस और सर्विलांस टीम ने जागृति विहार एक्सटेंशन में एक फ्लैट के अंदर से शादान निवासी कानी पट्टी फलावदा, अनस निवासी शकूरनगर ब्रह्मपुरी और शोएब निवासी रशीदनगर को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी फ्लैट के अंदर हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस की दबिश के दौरान एक साथी शाहनवाज निवासी आजाद नगर मौके से फरार हो गया है। पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में तमंचे, पिस्टल और हथियार बनाने की मशीन बरामद हुई है।