मुजफ्फरनगर। नावल्टी चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कवायद शुरू की है। चौराहे पर जंजीर डालकर परिवहन व्यवस्था बनाने की तैयारी है।
नावल्टी चौराहे से अंसारी रोड, बकरा मार्केट होते हुए शामली बस अड्डे तक आसानी से पहुंचा जा सकता हैं। इस चौराहे को कई माह पहले यातायात व्यवस्था सुधारने के मद्देनजर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। मगर, व्यापारियों के काफी विरोध के बाद बैरिकेडिंग को हटा दिया गया था। पुलिस का कहना था कि व्यापारी इस चौराहे को बंद करने और खोलने को लेकर आपस बंटे हुए हैं। इसी के चलते पुलिस अधिकारियों ने चौराहे पर व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर बैठक हुई थी। नावल्टी चौराहे पर जंजीर व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि व्यापारियों की दुकानों तक ग्राहक पैदल और आसानी से पहुंच सके और इस चौराहे पर वाहनों के कारण जाम भी न लगे। उधर, अंसारी रोड के व्यापारी सुभाष मित्तल का कहना है कि चौराहे को बंद करने से अंसारी रोड पर ग्राहक नहीं आ पाते हैं।