ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने में कमजोर साबित हो रहा है। इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं और लगातार यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। इनमें एसी कोच भी अछूते नहीं है। ऐसी ही चोरी की तीन घटनाओं का मुकदमा जीआरपी में दर्ज किया गया।

वहीं हैदराबाद की रहने वाली प्रतिमा कुमारी पत्नी गनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 में बर्थ 11 पर हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद के लिए यात्रा कर रही थीं। रास्ते में नींद आने पर वह सो गयी। शाम लगभग सवा चार बजे उनका हैंडबैग चोरी हो गया। बैग में 12 हजार रुपए नकद, स्मार्ट वॉच व अन्य कागजात रखे थे।

अलीगढ़ निवासी शाकिर अली पुत्र शहजाद ने जीआरपी को बताया कि वह तमिलनाडु एक्सप्रेस के कोच ए-2 में अपने परिजनों के साथ बर्थ 25, 26, 27 व 28 पर आगरा से चेन्नई तक यात्रा कर रहे थे। ग्वालियर स्टेशन के पास उनकी पत्नी का हैण्ड बैग चोरी हो गया। उसमें मोबाइल फोन व जरूरी कागजात रखे थे। जीआरपी झांसी ने उक्त तीनों मामले दर्ज कर लिए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights