टीएमसी के मुताबिक ममता बनर्जी 18 तारीख वाली बैठक में शामिल होंगी। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी जाएंगे। जिसमें 2024 के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
टीएमसी नेताओं के मुताबिक ममता बनर्जी पैर में चोट की वजह से बैठक में नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन विपक्ष दल इसका दूसरा मतलब निकाल रहे थे। हालांकि सीएम ममता ने ये कहा था कि वो अपने कोई प्रतिनिधि जरूर भेजेंगी, लेकिन अब वो खुद जाने को तैयार हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी को फोन किया था। साथ ही उनसे खुद बैठक में शामिल होने को कहा। जिस पर वो तैयार हो गईं। इस बैठक में सोनिया के साथ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी जाएंगे।