कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उठा-पटक के बीच भारतीय सरकारी तेल कंपनियों ने लोगों को नये साल का बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में दो रुपये की कटौती की है. तेल कंपनियों के द्वारा ये महीने भर के अंदर में दूसरी बार कीमत में कटौती की गयी है. हालांकि, दो रुपये की मामूली कटौती के बाद भी, दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 1755 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा कोलकाता में कमर्शियल गैस की कीमतों में 50 पैसे की तेजी देखने को मिली है. यहां 19 किलो कमर्शियल गैस की कीमत 1869 रुपए हो गई है. दूसरी तरफ मुबंई में कमर्शियल गैस की कीमत 1.50 रुपये कम होकर 1708.50 रुपए हो गया है. कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती चेन्नई में हुई है. यहां 4.50 रुपये दाम में कटौती हुई है. इसके बाद, यहां कीमत 1924.50 रुपए हो गई है. बता दें कि पिछले 22 दिसंबर को कीमतों में 30.50 रुपये की कटौती की गयी थी.