सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने नगर स्वास्थय अधिकारी को रोस्टर बनाकर पांवधोई नदी का अभियान शुरु करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सिंचाई विभाग से समन्वय करते हुए नदी की टूटी बाउंड्री वाल को ठीक कराने के लिए सहायक अभियंता निर्माण को निर्देश दिए। आज जनसुनवाई में आयी 16 शिकायतों में से तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। वार्ड 22 आनंदपुरी निवासी रुपक सेठ, वरुण शर्मा व कुछ अन्य लोगों ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर पांवधोई नदी की सफाई कराने और अग्रवाल धर्मशाला के पीछे वाली साइड की टूटी पटरी की मरम्मत कराने की मांग की। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि पांवधोई नदी एक ऐतिहासिक व प्राचीन महत्व की नदी है, लेकिन उसकी सफाई न होने से उसमें काफी कचरा जमा हो गया है जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा पिछले दिनों आयी बाढ़ में नदी की पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी/सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम को निर्देश दिए कि वे रोस्टर बनाकर नदी की सफाई का अभियान शुरु करायें। चंूकि नदी सिंचाई की देखरेख सिंचाई विभाग करता है अतः सिंचाई विभाग से समन्वय बनाकर टूटी पटरी ठीक कराने के निर्देश उन्होंने सहायक अभियंता निर्माण को दिए।वार्ड 22 श्यामपुरी निवासी विक्रम सिंह ने वार्ड में सड़कों व नालियों की सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 6 बागवाली गली निवासी शमशेर ने नाली की साफ सफाई कराने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर सम्बंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक व कर्मचारी भेजकर साफ सफाई करा दी गयी। वार्ड संख्या दो मल्हीपुर रोड निवासी प्रमोद मित्तल ने भी वार्ड में अपने क्षेत्र की सड़कों की साफ सफाई कराने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर उन्हें आश्वस्त किया गया कि जल्दी ही उक्त क्षेत्र में सफाई करा दी जायेगी। इसी वार्ड के उज्जवल नगर निवासी राजेंद्र कुमार ने कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन डलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा वार्ड 67 आजाद कॉलोनी निवासी जीशान सड़क से अतिक्रमण हटाने, वार्ड संख्या 11 पैरामाउण्ट निवासी मयंक शर्मा ने कॉलोनी में सार्वजनिक सम्पत्ति से अतिक्रमण हटवाने तथा वार्ड संख्या 10 रुप विहार निवासी बलबीर ंिसंह ने कॉलोनी के मेन रोड से अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को उक्त स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क व नाला निर्माण आदि के सम्बंध में आये प्रार्थना पत्रों के संदर्भ में सम्बंधित क्षेत्रों के अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित निगम के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।