सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)।आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स एनजीओ ने नगर निगम के उद्यान विभाग के लिए पांच कुंटल जैविक खाद नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज को भेंट किया। यह जैविक खाद डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बाद कूडे़-कचरे को पृथक्करण तैयार किया गया है।
आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स एनजीओ के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मौ.अर्श ने आज सुबह अपनी टीम के साथ नगर निगम पहंुचकर नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज को पांच कुंटल जैविक खाद निगम के उद्यान विभाग के लिए भेंट किया। मौ.अर्श ने नगरायुक्त को बताया कि इस जैविक खाद में तीन कंुटल मौहल्ला समितियों द्वारा और दो कुंटल एसटीपी प्लांट पर फोर्स की टीम द्वारा तैयार किया गया है।
सहायक नगरायुक्त/नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अकेले फोर्स एनजीओ द्वारा ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से प्रत्येक वर्ष तीन सौ मीट्रिक टन जैविक खाद जनरेट किया जाता है। उन्होंने बताया कि फोर्स द्वारा उत्पादित जैविक खाद अनेक स्थानीय नर्सरियों के अलावा देहरादून भेजा जा रहा है। इस दौरान फोर्स के मिन्टू, अमन, आरती, ज्योति व प्रियंका आदि मौजूद रहे।