सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज शंकलापुरी रोड पर अतिक्रमण कर बनायी गयी चार अवैध दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण मुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब सवा तीन करोड़ रुपये बताया गया है।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम दराकोटतला में जेसीबी के साथ शंकलापुरी रोड पहुंची और खसरा नंबर 254 पर अवैध रुप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी चार दुकानों को ध्वस्त कर करीब 800 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त जमीन पर करीब दो साल पहले कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर लिया था। उक्त कब्जाधारियों को कब्जा हटाने के सम्बंध में नोटिस भी जारी किये गए थे। उन्होंने बताया कि गत 18 अक्तूबर को जांच के बाद एसडीएम कार्यालय से भी रिपोर्ट आ गयी थी। रिपोर्ट आने के बाद 21 अक्तूबर को पुनः नोटिस भेजे गए थे। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया गया।
इस पर आज नगर निगम की टीम ने उक्त स्थल पर पहुंच कर अवैध दुकाने बनाकर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि कब्जा मुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब सवा तीन करोड़ आंका गया है। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के अलावा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, नायब तहसीलदार संजय, तहसील लेखपाल अशोक चौहाण तथा कोतवाली देहात पुलिस मौजूद रही।