मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के ए टू जेड रोड पर स्कूटी सवार कपड़ा व्यापारी अमित कुमार और उसके साथी से बदमाशों ने चार लाख रुपये और स्कूटी लूट ली। व्यापारी प्लॉट का सौदा तय हो जाने के बाद एडवांस रकम लेकर अपने प्रतिष्ठान के लिए लौट रहा था। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने गली में रहने वाले अमित कुमार की एसडी मार्किट में दूसरी मंजिल पर कपड़े की दुकान है। उन्होंने एक व्यक्ति से वेदांता रेजीडेंसी का अपना प्लॉट बेचना तय किया था। सोमवार शाम व्यापारी अपने साथी अंकित के साथ प्लॉट बिक्री के एडवांस चार लाख रुपये लेकर वेदांता से वापस चले थे।
एटू जेड मार्ग पर पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने टक्कर मार कर उनकी स्कूटी को गिरा दिया। स्कूटी गिरते ही बदमाशों ने लोहे की राॅड व डंडे से दोनों पर हमला कर दिया। पीड़ित बचाव के लिए भागे तो एक बदमाश स्कूटी लेकर संधावली पुल की तरफ व दो अन्य बदमाश शहर की तरफ भाग गए। बदमाशों को स्कूटी लेकर भागते देखकर पीड़ितों ने शोर मचाया तो आसपास लोगों को लूट का पता चला। तब मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना देने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। एक बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि दो ने चेहरे कपड़े से छिपाए हुए थे।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।