कर्नाटक मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर हंगामा चल रहा है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार आज बेंगलुरू हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए 9.30 A.M. को रवाना होंगे। कर्नाटक सीएम पद के दूसरे प्रबल उम्मीदवार कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कल दिल्ली पहुंच चुके हैं। जबकि शिवकुमार पेट में संक्रमण के कारण बेंगलुरु में रुके थे। कांग्रेस कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि, सीएम का चयन करने में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अधिक समय नहीं लेंगे। सूत्रों के अनुसार, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद अब सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ मशविरा करके मंगलवार को नए सीएम के नाम का एलान कर सकते हैं। नए सीएम को 18 या 20 मई को शपथ दिलाई जा सकती है। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। सत्ता हासिल करने के लिए सिर्फ 113 सीटें चाहिए। कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस ने बहुमत से 12 सीटें ज्यादा जीती हैं। ऐसी चर्चा है कि, सिद्धारमैया चाहते हैं कि पहले दो साल के लिए प्रदेश के सीएम वह बनें और उसके बाद डीके शिवकुमार। पर कर्नाटक सीएम पद को लेकर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा गया है।

135 विधायकों का समर्थन – डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने कहा कि, मेरी ताकत मेरे 135 विधायक हैं और मेरे नेतृत्व में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं। विधायक दल बैठक में 135 विधायकों ने अपनी राय दी है। और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है। कुछ ने निजी राय भी व्यक्त की है।

सिद्धारमैया बोले – मुझे सीएम चाहते हैं विधायक

सिद्धारमैया सोमवार से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। और सीएम बनने के लिए कभी फार्मूला सुझाते हैं तो कभी नए दांव चलते हैं। सिद्धारमैया का दावा है कि, ज्यादातर विधायक मुझे सीएम के तौर पर चाहते हैं। मेरे डीके शिवकुमार से भी अच्छे रिश्ते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights