कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आज दिल्ली जाएंगे।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/n3cUzKvd2c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
135 विधायकों का समर्थन – डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने कहा कि, मेरी ताकत मेरे 135 विधायक हैं और मेरे नेतृत्व में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं। विधायक दल बैठक में 135 विधायकों ने अपनी राय दी है। और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है। कुछ ने निजी राय भी व्यक्त की है।
सिद्धारमैया बोले – मुझे सीएम चाहते हैं विधायक
सिद्धारमैया सोमवार से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। और सीएम बनने के लिए कभी फार्मूला सुझाते हैं तो कभी नए दांव चलते हैं। सिद्धारमैया का दावा है कि, ज्यादातर विधायक मुझे सीएम के तौर पर चाहते हैं। मेरे डीके शिवकुमार से भी अच्छे रिश्ते हैं।