आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास के नीचे से सचिन पांडेय उम्र 27 वर्ष को 2 लाख जाली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक के ऊपर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

आपको बता दें कि अतरौलिया थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति 2 लाख जाली नोटों के साथ रामपुर मिश्रौलिया अंडर पास के नीचे मौजूद है। उन्होंने तुरंत सिपाहियों के साथ अंडरपास के पास पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि बहुत दिन से सूचना मिल रही थी कि एक अभियुक्त है जो नकली नोट बनाकर औने पौने दम ऊपर बेच रहा है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना अतरौलिया को निर्देशित किया और एसओजी की टीम के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अभियुक्त अभी मौके से फरार है वह बांग्लादेश का रहने वाला है जल्दी उसकी भी गिरफ्तारी कर खुलासा किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights