भाजपा मिशन- 2024 का आगाज कर चुकी है। मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई माह में वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री पूर्वंचल के लोगों को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे साथ ही जनसभा कर 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूकेंगे। इसके अलावा प्रबुद्धजनों से 9 साल के कामकाज पर संवाद करेंगे साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मन्त्र भी देंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आगामी 7 जुलाई को वाराणसी आएंगे। यहां वो रिंग रोड के किनारे हरहुआ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और पूर्वांचल को पहले इंटरनेशनल स्टेडियम सहित कई विकास परख योजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद इसी मंच से मिशन 2024 के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले काशी में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी। दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि इसे वाराणसी और आस-पास के जिलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारीआएंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी इसमें बुलाया जाएगा।