सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। मामला सोमवार का है ।जहाँ थाना देहात कोतवाली के गांव दाबकी गुर्जर में शिवओम शर्मा का बेटा अश्विनी शर्मा जो फौज में देहरादून में तैनात है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था ,और उसे वापस ड्यूटी पर जाना था। वही सोमवार की देर शाम को अश्विनी शर्मा मंदिर से घर लौट रहा था। तभी गांव के कुछ दबंग घात लगाए बैठे थे। दबंगों ने अश्विनी शर्मा पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से सिर फाड दिया। बेटे को बचाने के लिए आए शिवओम शर्मा और भाई कार्तिक शर्मा से भी दंबगों ने मारपीट की। झगड़े की सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों का अस्पताल भर्ती कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहारनपुर के निर्देशन में देहात कोतवाली

प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील एवं उप निरीक्षक चंद्रपाल व हेड. कांस्टेबल कपिल ,कॉन.जय कुमार द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा घटना में वाछित तीन अभियुक्तगण 1. ऋषि कुमार उर्फ चोल्लू पुत्र राजेश्वर निवासी ग्राम दाबकी गुर्जर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, 2. अरुण उर्फ शीशू पुत्र जगपाल निवासी ग्राम दाबकी गुर्जर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर व 3. अक्षय उर्फ बुद्ध पुत्र ऋषिपाल उर्फ चोल्लू निवासी ग्राम दाबकी गुर्जर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को ग्राम दाबकी गुर्जर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights