संदेशखाली हमले के मास्टरमाइंड और टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने शाहजहां शेख को 6 सालों के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। शेख शाहजहां जिला परिषद सदस्य था। उसपर ईडी और सीआरपीएफ की टीम पर हमला करने और उसकी योजना बनाने का आरोप है। टीएमसी नेता घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे 55 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि उसकी गिरफ्तारी भारी राजनीतिक दबाव और पीएम मोदी के 6 मार्च को पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले हुई है।
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा, “कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे… लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया, कुछ ही समय में हम उसे अदालत में पेश करेंगे… हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?”
गौरतलब है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर बंदूक के दम पर जमीन हड़पने और स्थानीय महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का आरोप है। इसके गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली की महिलाओं ने जश्न मनाकर अपनी खुशी जाहिर की है।