उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लागू करने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केशव मौर्य ने कहा कि देश में सबके लिए एक कानून होना जरूरी है और पुष्कर सिंह धामी की इस पहल पर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है और जल्द ही राज्य में इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने किसी राजनीतिक दल को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर देकर इस बात पर अपनी मुहर लगाई। इसके लिए जनता ने हमें जनादेश दिया और सरकार लोगों से किया हुआ अपना वादा निभाने जा रही है।
पुष्कर सिंह धामी के इस बयान के बाद डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “मैं पुष्कर सिंह धामी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समान नागरिक संहिता की पहल की और बहुत तेज़ी से उसको पहुंचाने का काम किया। देश में सबके लिए एक कानून होना जरूरी है। लॉ कमीशन पर लोगों के सुझाव भी ले रहे हैं।”
समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने के बारे में सीएम धामी का कहना है कि “समिति ने करीब दो लाख से भी ज्यादा लोगों के सुझाव और विचार लिए। मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गई समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है और जल्द ही राज्य में इसे लागू किया जाएगा। जैसे ही यह मसौदा मिलेगा, उसे हम देवभूमि उत्तराखंड में लागू करेंगे।”