संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश करेंगी और इससे पहले ही देश में महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें 14 रुपये का इजाफा किया गया है। हालांकि, बदलाव के नई दरें आज 1 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं।
नई दरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में यह 1869.00 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये का हो गया है, मुंबई में 1708 रुपये से बढ़कर 1723 रुपये का और चेन्नई में 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये का हो गया है। यह बदलाव आज से लागू हो गए हैं, जिससे कीमतों में वृद्धि हुई है। पिछले महीने भी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई थी, लेकिन इस बार की बढ़ोतरी ने फिर से लोगों को परेशान कर दिया है।
कटौती के चलते दिल्ली से मुंबई तक पहली कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक सस्ता हो गया था। बीते महीने की गई कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये का और मुंबई में दाम 1708 रुपये का कर दिया गया था। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन इस महीने की नई बढ़ोतरी ने फिर से उन्हें महंगाई का सामना करना पड़ा है।