राजस्‍थान के रण में शनिवार को दिग्‍गज नेताओं की मौजूदगी रही। पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर के पुष्‍कर व सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में चुनावी को सम्‍बोधित किया। पीएम मोदी पांच दिन में चूरू व कोटपूतली के बाद अब तीसरी बार आए हैं।

तीर्थराज पुष्‍कर में पीएम मोदी ने कहा कि जनता का सपना है कि साल 2047 तक देश विकसित भारत बने। जनता का यह सपना मोदी का संकल्‍प है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये भले ही कितना ही ज्‍यादा क्‍यों ना हो व कितना ही अच्‍छा क्‍यों ना हो, लेकिन मोदी की मन की बात बता देता हूं कि ये जो कुछ भी किया है ना ये तो अभी ट्रेलर है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही राजस्थान की ख़बरें बदल गईं। अब चर्चा पेपर माफियाओं पर हो रही कार्रवाई की हो रही है। अपराधियों पर कस रहे कानून के शिकंजे की आती हैं। 100 दिन के भीतर ही वर्षों से लटकी ERCP पर सहमति बन गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि 6 अप्रैल को ही भाजपा की स्थापना हुई थी। ये संयोग देखिए कि आज ही मुझे पुष्कर क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला है। ब्रह्माजी तो निर्माता हैं और भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है। 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक अवसर है।

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान में लोकसभा की 25 सीटों पर 19 व 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी 25 सीटें पिछले दस से भाजपा जीत रही है। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है। इस बार भी भाजपा मिशन 25 की बात कह रही है। वहीं, कांग्रेस ने नागौर में आरएलपी व सीकर में सीपीआईएफ के साथ गठबंधन करके चुनाव मैदान में है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights