विवादित बयानों से सुर्खियां तलाश करने की कवायद करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश के सभी मंदिरों में वाल्मीकि समाज के लोगों को पुजारी के पद पर बैठाना चाहिए।

सपा के वरिष्ठ नेता राम नगीना यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि जिस तरह श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया गया है, वैसे ही सरकार देश के सभी मंदिरों में वाल्मीकि समाज का पुजारी बैठाना चाहिए। उन्होंने अयोध्या में हवाई अड्डे का नाम बदले जाने पर खुशी जताई और कहा कि महर्षि वाल्मीकि के नाम से नामकरण किया जाना स्वागत योग्य है।

उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त विपक्षी एकता का अभियान चल रहा है। लेकिन अभी बीएसपी के साथ गठबंधन में आने की दूर-दूर तक कोई चर्चा नहीं है। वैसे अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आ जाएं तो यह अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी कहां हैं, वह अपना मूल्यांकन करें। वे समाजवादी पार्टी की चिंता न करें। सपा ने राजभर को ज्यादा सीटें दी थीं और विधायक भी जिता कर दिए थे। वह मंत्री बनने के लिए जिस तरह दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं, फिलहाल उनका यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि अयोध्या हवाई अड्डे का नाम अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करेंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights