देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद विश्व विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफसर डा विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें फौरी राहत दी गई थी, लेकिन इस प्रकरण में पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। बतादें कि पूर्व में भी डा विक्रम धार्मिक धार्मिक टिप्पणी कर चुके हैं। उनपर धार्मिक मामलों को लेकर कई बार आरोप लगाए गए हैं, लेकिन इसबार उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफसर डा विक्रम ने अक्टूबर महीने में अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म से भगवान श्रीकृष्ण और राम को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विश्व हिंदू जागरण मंच द्वारा इसे आस्था पर चोट बताया गया था। मामले में प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में डा विक्रम के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए विक्रम ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी। जहां से उन्हे फौरी राहत मिल गई थी, लेकिन मामले में आरोपों को सही पाए जाने पर अब पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।