यूपी के महराजगंज जनपद के परसमालिक थाना क्षेत्र पड़ौली गांव से देवी देवताओं की फोटो जलाकर पैर सेकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सनातन प्रेमियों समेत हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसके बाद पुलिस आनन फानन में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह आरोपी व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार जो जाति से हरिजन है वह माता नवदुर्गा की फोटो आग में जलाकर स्वाहा स्वाहा का उच्चारण कर रहा है साथ ही साथ आग में जलती देवी चित्र को पैर दिखा कर ठंड से बचने का ढोंग कर रहा है। यही नहीं आरोपी व्यक्ति वीरेंद्र ने इस पूरे वीडियो को अपने फेसबुक पर पोस्ट कर वायरल भी कर देता है जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन काफी आक्रोशित हो जाते हैं और आरोपी के ऊपर कार्यवाई की मांग करने लगते हैं। आनन फानन में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई में जुट गई है ।

हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने इस पूरे मामले को लेकर आक्रोश जताया है और कहा है कि इस तरह की घटना कही न कही सनातन धर्म को ठेस पहुचाने का कार्य किया है और कही न कही अगर पुलिस समय से कार्यवाई नही करती तो उस गांव में एक बड़ी घटना हो सकती थी । नौतनवा सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights