उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में 6 लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या की इस बड़ी घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार देवरिया जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। हालांकि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।