ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिए दूसरों की जगह परीक्षा देते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।
ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिए दूसरों की जगह परीक्षा देते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वही ब्लूटूथ की मदद से नकल करते हुए एक अन्य आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा में सुबह की पारी में परीक्षार्थी अजय कुमार को पकड़ा गया है। उसके कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगा हुआ था। जिसका रंग स्किन जैसा था। ब्लूटूथ डिवाइस का बाकी हिस्सा कमीज को कालर में लगा हुआ था। जांच टीम को शक होने पर तलाशी ली गई, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं इसी स्कूल में द्वितीय पाली में देवराज नाम के परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। इसका आधार कार्ड और एडमिट कार्ड का फोटो अलग था। बायोमेट्रिक जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं जेपी इंटरनेशनल स्कूल से सचिन कुमार और भवानी शंकर इंटर कॉलेज से रामअवतार को पकड़ा गया, दोनों दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। जांच टीम ने जांच की तो पता चला यह तीनों मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे।