हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि ASI ने व्यास जी के तहखाने में पंखे और लाइट लगवाकर काम शुरू किया है। मुस्लिम पक्ष ने पहली बार बिना किसी अड़चन के तहखाने की चाभी ASI को दी है।
2: 30 PM: लंच के बाद फिर ज्ञानवापी परिसर में पहुंची ASI की टीमलंच के बाद दोपहर ढाई बजे ASI की टीम एक बार फिर ज्ञानवापी परिसर में पहुंच चुकी है और सर्वे का काम शुरू हो चुका है। ASI आज ज्ञानवापी के सेंटर गुम्बद का भी मेजरमेंट कर पेपर वर्क कर रही है। साथ ही व्यास जी के तहखाने में भी साफ़ सफाई करवाई जा रही है।

11:20 AM: मुस्लिम पक्ष से ये लोग हैं मौजूद
ASI सर्वे में आज मुस्लिम पक्ष के दो वकील मुमताज अहमद और मोहम्मद एखलाख अहमद समेत तीन पैरोकार सहयोग करने परिसर में मौजूद हैं। विवादित मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद के द्वारा ताला खोले जाने के बाद ASI की टीम परिसर में प्रवेश कर पाई। बताया जा रहा है कि आज ASI की 61 सदस्यीय टीम से 53 सदस्य परिसर में मौजूद हैं। और बताया यह भी जा रहा है कि ASI की टीम आज सीढ़ी लेकर परिसर के अंदर गई है।
10:19 AM: सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बयान आया सामने
आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आज वाराणसी पहुंचे। जब मीडियाकर्मियों ने ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान को लेकर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘अगर आरोप लगाया है तो सच की जांच होनी चाहिए। जो ढ़ाचा पहले था वो अब नहीं है। उसे किसी ने बलपूर्वक तोड़ दिया है। उसी की जांच सर्वे की टीम कर रही है। जांच से सच सामने आएगा, उससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’
10:05 AM: वकील विष्णु शंकर जैन बोले- ‘आज से मैं भी इस सर्वे में भाग लूंगा’
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन भी आज ज्ञानवापी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज से मैं भी इस सर्वे में भाग लूंगा। ASI की टीम सर्वे के दौरान कई पहलुओं की जांच करेगी। ढांचे के नीचे क्या है और उम्र का भी पता लगाएगी। क्या ये औरंगजेब के समय का है या पहले का। इन सभी बातों का खुलासा होगा।
09:55 AM: मसाजिद कमेटी के वकील बोले – ‘हम पूरा सहयोग करेंगे’
परिसर सर्वे के दौरान मसाजिद कमेटी के वकील भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘देखते हैं वहां क्या होता है। कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा और हम पूरा सहयोग करेंगे।’
09:40 AM: सीता साहू पहुंची ज्ञानवापी परिसर
हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू भी अब ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे को लेकर ज्ञानवापी पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि औरंगजेब ने 1669 में मंदिर ध्वस्त कराया और उसके ढांचे को बदल दिया। तभी से हिंदू अपना अधिकार पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने ASI सर्वे को लेकर किया ट्वीट
ज्ञानवापी परिसर सर्वे के दूसरे दिन सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-
‘एक बार जब ज्ञानवापी की एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी, तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी। आशा है कि न तो 23 दिसंबर और न ही 6 दिसंबर की पुनरावृत्ति होगी। पूजा स्थल अधिनियम की पवित्रता के संबंध में अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए। आशा यह है कि एक हजार बाबरियों के लिए द्वार नहीं खोले जाएंगे।’

09:10 AM: हिंदू पक्ष के वकील का बयान
हिंदू पक्ष के वकील, सुधीर त्रिपाठी ने ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा- यह सर्वे का दूसरा दिन है। हमें उम्मीद है कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करेंगे। हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए। जल्द ही सर्वेक्षण से सबकुछ साफ हो जाएगा।

ASI की टीम ने ज्ञानवापी परिसर के दूसरे दिन का ASI सर्वे शुरू कर दिया है। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन और मुस्लिम पक्ष के वकील एजाज परिसर में मौजूद।
08:30 AM: मुस्लिम पक्ष भी हुआ सर्वे में शामिल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ASI सर्वे में दखल देने से मना करने के बाद शनिवार को मुस्लिम पक्ष भी हुआ सर्वे में शामिल। ज्ञानवापी परिसर पहुंचे अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एमएम यासीन।

08:00 AM: थोड़ी ही देर में शुरू होगा दूसरे दिन का सर्वे (Gyanvapi ASI Survey Live)
ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का आज दुसरा दिन है। ASI की टीम परिसर पहुंच चुकी है। अब से कुछ ही देर में सर्वे की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि सर्वे का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू होगा। आज रेडिएशन की मदद से हिन्दू स्मृति चिन्हों व दीवारों की जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। सर्वे को देखते हुए ज्ञानवापी परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कल यानी शुक्रवार को सर्वे के पहले दिन ASI की टीम ने हिंदू धर्म चिन्हों को इकट्ठा करके एक जगह स्टोर किया। शुक्रवार को जुमे की नमाज होने की वजह से परिसर का ASI सर्वे कार्य सिर्फ पांच घंटे ही हो सका। इस दौरान टीम ने पूरे परिसर का डिजाइन तैयार किया और दीवारों व आसपास से साक्ष्य जुटाए। सर्वे की टीम तीनों गुंबद के नीचे और तहखानों में भी गई और सर्वे की रूपरेखा तैयार की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights