मुंबई के लोअर परेल इलाके में शनिवार को एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान की दीवार का एक हिस्सा बगल की झोपड़ी पर गिर जाने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई वहीं 60 वर्षीय महिला घायल हो गई।
नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना इंडियाबुल्स कॉम्प्लेक्स के पास शाम सात बजे हुई। अधिकारी ने बताया, ‘‘रेणुका अनंत कालसेकर की मौत हो गई, जबकि जयश्री पवार का अस्पताल में इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर है। दमकलकर्मी मलबा हटाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।