दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा की फिरकी के जादू से भारत ने मंगलवार को यहां कम स्कोर वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को आठ रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय विजयी बढ़त बना ली।
ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश ने भारत को आठ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया जो मेजबान टीम के खिलाफ महिला टी-20 में उसका न्यूनतम स्कोर है। हालांकि भारत ने दीप्ति (12 रन पर तीन विकेट) और शेफाली (15 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को 20 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश की टीम एक समय पांच विकेट पर 86 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन टीम ने इसके बाद आठ गेंद में सिर्फ एक रन जोड़कर बाकी बचे पांचों विकेट गंवा दिए और उसे हार का सामना करना पड़ा।
दीप्ति और शेफाली की धारदार गेंदबाजी से पहले दो युवा स्पिनरों ऑफ स्पिनर मीनू मणि (नौ रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ की स्पिनर अनुषा बारेड्डी (20 रन पर एक विकेट) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। शेफाली ने अपने तीनों विकेट मैच के अंतिम ओवर में चटकाए जिसमें बांग्लादेश को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी जबकि उसके चार विकेट शेष थे। इस ओवर में सिर्फ एक रन बना। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना 55 गेंद में 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहीं। वह दोहरे अंक में पहुंचने वाली बांग्लादेश की एकमात्र बल्लेबाज रहीं। निगार के पास बांग्लादेश को जीत दिलाने का मौका था लेकिन 19वें ओवर में दीप्ति की गेंद पर विकेटकीपर यस्तिका भाटिया ने उन्हें स्टंप कर दिया जिसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाने वाले केरल की पहली महिला मीनू ने शमीमा सुल्ताना (05) को शेफाली के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। भारत को दोनों छोर से स्पिनरों से गेंदबाजी कराने का फायदा मिला। दीप्ति ने शथी रानी (05) को पवेलियन भेजा जिनका पहली स्लिप में कप्तान हरनमप्रीत ने एक साथ से शानदार कैच लपका। बांग्लादेश की कप्तान निगार ने हालांकि शोर्ना अख्तर (07) के साथ मिलकर 34 रन जोड़कर मेजबान टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
दीप्ति ने शोर्ना को अपनी ही गेंद पर लपककर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । स्मृति मंधाना (13 गेंद में 13 रन) और शेफाली (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी । भारत ने 26 गेंद के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये थे लेकिन आधी टीम 13.1 ओवर में 58 के योग पर पवेलियन लौट गई।
स्कोर बोर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच : दीप्ति शर्मा)
भारत महिला :
स्मृति मंधाना बो नाहिदा 13
शेफाली वर्मा का शोभना बो सुल्ताना 19
जेमिमा रोड्रिग्स स्टं निगार बो राबिया 08
हरमनप्रीत कौर बो सुल्ताना 00
यस्तिका भाटिया का शोर्ना बो फाहिमा 11
हरलीन देओल का राबिया बो सुल्ताना 06
दीप्ति शर्मा का शमीमा बो फाहिमा 10
अमनजोत कौर का शोभना बो मारूफा 14
पूजा वस्त्रकार नाबाद 07
मीनू मणि नाबाद 05
अतिरिक्त : 02
कुल : (20 ओवर में आठ विकेट पर) 95
विकेट पतन : 1/33, 2/3, 3/33, 4/48, 5/58, 6/61, 7/82, 8/84
गेंदबाजी : मारूफा 4-0-28-1, नाहिदा 4-0-14-1, सुल्ताना 4-0-21-3, फाहिमा 4-0-16-2, राबिया 4-0-16-1
बांग्लादेश महिला :
शमीमा सुल्ताना का शेफाली बो मीनू 05
शथी रानी का हरमनप्रीत बो दीप्ति 05
मुर्शीदा खातून बो अनुषा 04
निगार सुल्ताना स्टं यस्तिका बो दीप्ति 38
रितु मोनी पगबाधा बो मीनू 04
शोर्ना अख्तर का एवं बो दीप्ति 07
नाहिदा अख्तर का हरलीन बो शेफाली 06
राबिया खान रन आउट 00
सुल्ताना खातून नाबाद 00
फाहिमा खातून का एवं बो शेफाली 00
मारूफा अख्तर स्टं यस्तिका बो शेफाली 00
अतिरिक्त : 18
कुल : (20 ओवर में सभी विकेट) 87
विकेट पतन : 1/10, 2/12, 3/23, 4/30, 5/64, 6/86, 7/87, 8/87, 9/87, 10/87, गेंदबाजी : वस्त्रकार 1-0-10-0, मीनू 4-1-9-2, दीप्ति 4-0-12-3, अनुषा 4-0-20-1, शेफाली 3-0-15-3, जेमिमा 4-0-18-0