दिल्ली के सीरी किला के पास स्थित चिल्ड्रेन म्यूजियम के पास भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को 13वीं या 14वीं शताब्दी की एक सुरंग मिली है। आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कहा है कि ये सुरंग खिलजी वंश के दौरान की है। एएसआई ने कहा है कि सीरी फोर्ट के पास रास्ते को लेकर की जा रही खुदाई के दौरान इस सीक्रेट टनल (गुप्त सुरंग) का पता लगा है।
एएसआई के मुताबिक विजिटर्स की सुविधा के लिए सामने वाले गेट को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए एक अस्थायी मार्ग का निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए ही खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान ही धनुषाकार संरचना का पता चला। जैसे ही हमें धनुषाकार संरचना का आरंभिक हिस्सा दिखा, हमने खुदाई रोक दी थी।
अधिकारियों को कहना है कि अब इस इलाके में आगे खुदाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ढांचे को इसी तरह से रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि सुरंग का शुरुआती हिस्सा ही अचंभित करने वाला है इसलिए हमने इसे विजिटर्स को देखने के लिए छोड़ दिया है।
अधिकारियों ने ये भी कहा है कि जिस तरह का ये सुरंग है, उसको आज के वक्त में बनाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीने लगाई जाती है।
एएसआई के दिल्ली सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् प्रवीण सिंह ने कहा, “हम सामने के गेट से मुख्य सड़क तक चार मीटर चौड़ा रास्ता बना रहे थे, जिसके दौरान यह मेहराब जैसी संरचना दिखी है।”