नई दिल्ली: दिवाली का इंतजार अब सब को है। लेकिन दिवाली से पहिले ही दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, दिल्ली-NCR में आज सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 504 के पार है। ऐसी चिंताजनक स्थिति के बावजूद, मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे वायु प्रदूषण में सुधार की आस है।
इस हालात में, दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों का AQI 400 से ऊपर है। दिल्ली के सिर्फ चार इलाके हैं जहां का सूचकांक 400 से कम है, लेकिन यहां की भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। NCR के सभी शहरों का AQI भी बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो रही है। Ministry of Earth Sciences के अनुसार, आने वाले दो दिनों में हवा शांत रहेगी, लेकिन वातावरण की गुणवत्ता में थोड़ी कमी आने की आशंका है। दिल्ली के प्रदूषण स्तर में खास बेहतरी देखने की आस बनी रहे गी। अगले छह दिनों के बीच हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहने की संभावना है।
इस चिंताजनक प्रदूषण के बीच, दिल्ली के नामी इलाकों में वायु प्रदूषण के स्तर के बारे में निम्नलिखित जानकारी है:
– आइटीओ: 459
– पंजाबी बाग: 464
– नेहरू नगर: 456
– सोनिया विहार: 444
– जहांगीरपुरी: 453
– फरीदाबाद: 425
– गाजियाबाद: 384
– ग्रेटर नोएडा: 478
– नोएडा: 405
– गुरुग्राम: 385
दिल्ली और NCR के लोगों को हवा के प्रदूषण से बचाव के लिए सतर्क रहना और आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा कदम उठाना बेहद महत्वपूर्ण है।